What is Google Adwords Express - गूगल एडवर्डस एक्सप्रेस क्या है?

गूगल एडवर्डस एक्सप्रेस असल में गूगल एडवर्डस का ही एक सरल रूप है। जिन लोगो को गूगल एडवर्डस प्रयोग करने में परेशानी होती थी या फिर जो लोग गूगल एडवर्डस को अपने मोबाइल पर उसे करना चाहते थे, गूगल उसके लिए अपना एक नया प्रोडक्ट गूगल एडवर्डस एक्सप्रेस के रूप में लाया है।


गूगल एडवर्डस एक्सप्रेस में लॉगिन करते ही, जैसे ही आप create new ad पर click करते है, वैसे ही यह आप से आप के लैंडिंग पेज या फिर जिस वेबसाइट के लिए आप ad बनाना चाहते है, उसका url enter करने के लिए कहता है, जैसे ही आप उस वेबसाइट का url एंटर करते है, वैसे ही गूगल एडवर्डस एक्सप्रेस खुद ही सारी डिटेल्स fetch कर लेता है, और फिर बस आप के tick कर के next करते जाना होता है। ad बनाने के बाद आप इसे बहुत ही आसानी से कभी भी अपने मोबाइल या फिर अपने डेस्कटॉप से लॉगिन कर के edit, update, delete या फिर new ad create कर सकते है।


Google Adwords Express के फायदे-

  • Use करने में बहुत ही आसान।
  • beginners के लिए बहुत ही अच्छा।
  • Click-To-Call के लिए सबसे अच्छा।
  • Easy to Handle


Google Adwords Express के नुक्सान-

  • Call Outs , तथा Ad Extensions use नहीं कर सकते है।
  • Video Ads नहीं चला सकते है।
  • Display Campaign नहीं चला सकते है।
  • Age Group तथा अपने हिसाब से audience को target नहीं कर सकते है।
  • Posted 03th August 2017